हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य आतिशबाजी, प्रभात चौराहे पर विशाल भजन संध्या में दिखा अद्भुत नजारा
- मंत्री सारंग ने दी शुभकामनाएं भोपाल, 29 मार्च (हि.स.)। सहकारिता एवं खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सभी नागरिकों को हिंदू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि एवं गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दीं। शनिवार की शाम हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर भोपाल के नरेला विध
हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य आतिशबाजी


- मंत्री सारंग ने दी शुभकामनाएं

भोपाल, 29 मार्च (हि.स.)। सहकारिता एवं खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सभी नागरिकों को हिंदू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि एवं गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दीं। शनिवार की शाम हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में भव्य आतिशबाजी और विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मंत्री सारंग ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू नववर्ष हमारे लिए नई ऊर्जा और नई प्रेरणा लेकर आता है। यह पर्व हमें अपने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ने का अवसर प्रदान करता है। मैं सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं। कार्यक्रम में महापौर मालती राय, गणमान्य नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य आयोजन नरेला विधानसभा अंतर्गत प्रभात चौराहे पर किया गया, जहां रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने आसमान को जगमगा दिया। इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उमड़े। आतिशबाजी के साथ भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें भक्ति रस में सराबोर संगीत प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायकों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। जयकारों और भजनों की गूंज से समूचा क्षेत्र भक्तिरस में डूब गया। श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार और दीप प्रज्‍ज्वलन के साथ नववर्ष का स्वागत किया।

उल्लास और उमंग का सांस्कृतिक प्रतीक है गुड़ी पड़वा: राज्यमंत्री कृष्णा गौर

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा उल्लास और उमंग का सांस्कृतिक प्रतीक है। भारतवर्ष की महान संस्कृति, परंपराओं और संस्कारों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी मातृशक्ति पर है। यह बात उन्होंने भोपाल में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में नर्मदापुरम रोड पर एक सभागार में आयोजित कृष्णा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के कार्यक्रम में कहीं।

राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि हमारी संस्कृति, परंपराएं एवं पर्व व्यक्तिगत स्वार्थ व सुख के लिए नहीं, बल्कि विश्व के कल्याण के लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में जगत के कल्याण के भाव का चिंतन इतना गहरा है कि हर जीव की चिंता हमारी संस्कृति करती है, इसलिए भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हम सब अपने घरों पर कर सके, इसलिए सकोरों का वितरण भी आज संस्था के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत के ग्राम विकास संयोजक बृज किशोर भार्गव, विद्युत विभाग के डॉ. आलोक पांडे, संस्था की अध्यक्ष किरण खेर सहित सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर