Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-बेमौसम की बारिश से आम की फसल को नुकसान की आशंका
अहमदाबाद, 29 मार्च (हि.स.)। मौसम विभाग ने 31 मार्च से 2 अप्रैल तक दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में बारिश की संभावना जताई गई है। बेमौसम की बारिश से राज्य में आम की फसल को नुकसान की आशंका है।
मौसम विभाग के निदेशक एके दास ने बताया कि 31 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में बिजली की चमक और गड़गड़ाहट के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर सिस्टम सक्रिय होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। आगामी 48 घंटे में कई जिलों में तापमान एक से दो डिग्री तक बढ़ सकता है। अहमदाबाद और इसके आसपास के जिलों में तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार गुजरात पर आगामी 31 मार्च से सिस्टम सक्रिय होगा। इसके कारण 2 अप्रैल तक विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होगी। गुजरात पर एक ट्रफ सक्रिय हुआ है। इसके कारण समुद्र में आद्रर्ता की मात्रा जमीन की ओर बढ़ेगी। इसके कारण सौराष्ट्र और समुद्री किनारे जिले, दक्षिण गुजरात और पूर्व समेत उत्तर गुजरात के जिलों में बारिश होगी।
विभाग के अनुसार 31 मार्च को नर्मदा, तापी जिलों में हल्की बारिश होगी। वहीं 1 अप्रैल को छोटा उदेपुर, नर्मदा, तापी, सूरत, नवसारी, डांग, वलसाड, भावनगर, अमरेली, दमण और दादरा नगर हवेली में छिटपुट बारिश हो सकती है। इन्हीं जिलों में कहीं कहीं बिजली की गड़गड़ाहट और चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा 2 अप्रैल को साबरकांठा, अरवल्ली, महिसागर, खेड़ा, आणंद, पंचमहाल, दाहोद, वडोदरा, भरुच, छोटा उदेपुर, नर्मदा, तापी, सूरत, नवसारी, डांग, वलसाड, भावनगर, अमरेली, बोटाद, गिर सोमनाथ और दादरा व नगर हवेली में बारिश का अनुमान लगाया गया है। 3 अप्रैल को नर्मदा व तापी जिले में बारिश की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय