फारबिसगंज नप का 33.58 करोड़ का लाभ वाला 245 करोड़ का आगामी वित्तीय वर्ष का बजट सर्वसम्मति से पारित
अररिया, 29 मार्च(हि.स.)। फारबिसगंज नगर परिषद का आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सर्वसम्मति से शनिवार को पारित किया गया।मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में हुए बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अनुमानित बजट की राशि 245 करोड़ 45 लाख 27 हजार रुपय
अररिया फोटो:नगर परिषद के सभागार में बैठक में शामिल पार्षद


अररिया, 29 मार्च(हि.स.)। फारबिसगंज नगर परिषद का आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सर्वसम्मति से शनिवार को पारित किया गया।मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में हुए बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अनुमानित बजट की राशि 245 करोड़ 45 लाख 27 हजार रुपये की पारित की गई,जिसमें इस बार 33 करोड़ 58 लाख 30 हजार 672 रुपये लाभ होने की संभावना जताई गई है। बैठक में नगर परिषद के 25 पार्षदों में कुल 22 पार्षद शामिल हुए,जबकि वार्ड संख्या 5 के पार्षद ऊषा देवी और वार्ड संख्या 12 के पार्षद इरशाद सिद्दीकी बैठक से अनुपस्थित रहे।वहीं वार्ड संख्या 15 के पार्षद के इस्तीफा के बाद से वह पद अब तक रिक्त है।

बैठक में पेश बजट में आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया,जिसके पश्चात आगामी वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए नगर परिषद का 245 करोड़ 45 लाख 27 हजार रुपये वाली बजट पेश की गई,जिसे सर्वसम्मति से ध्वनिमत से पारित किया गया।बजट में शहरी गरीबों के मूलभूत सुविधाओं को लेकर कुल बजट का 31.75 फीसदी राशि का प्रावधान किया गया, जो 77 करोड़ 86 लाख 36 हजार 750 रुपये की है।बजट में संपति कर के रूप में 4 करोड़ वसूली का लक्ष्य रखा गया है।जमीन क्रय की लिए 4 करोड़,सड़क पुल पुलिया निर्माण कार्य के लिए 77 करोड़ 75 लाख,सीवरेज एंड ड्रेनेज को लेकर 50 करोड़, स्ट्रीट लाइट को लेकर 2 करोड़,वेंडिंग जोन के लिए 10 करोड़ का उपबंध बजट में किया गया है।स्थापना पर व्यय के लिए 15 करोड़ 84 लाख 25 हजार रूपये का उपबंध बजट में किया गया है।

बजट में संक्रामक रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए 2 करोड़ 62 लाख रूपये,स्वच्छ भारत मिशन के तहत 1 करोड़ 46 लाख 77 हजार 497 रुपये,आवास योजना के लिए 8 करोड़ 52 लाख 33 हजार 439 रुपये की राशि का शहरी गरीबों के आधारभूत सेवाओं के लिए आवंटित का प्रावधान किया गया है। पेश बजट में कर राजस्व के रूप में 5 करोड़ 2 लाख 10 हजार रुपये सहित कुल राजस्व प्राप्ति 55 करोड़ 95 हजार 7 हजार और कुल राजस्व व्यय 56 करोड़ 15 लाख 27 हजार रुपये का अनुमान है। कुल मिलाकर 33 करोड़ 58 लाख 30 हजार 672 का लाभ वाला बजट पारित किया गया है।

बजट को लेकर हुए बैठक में मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद,कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उफ़ कुंदन सिंह सहित कुल 22 पार्षद मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर