सर्वोदय विद्यालयाें में 30 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा, एक अप्रैल से कक्षाएं शुरू
-62,382 छात्रों ने किया आवेदन, सीमित सीटों के लिए होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा लखनऊ, 29 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के सभी जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार प्रवेश परीक्षा 30 मार्च रविव
सर्वोदय विद्यालय की फाेटाे


-62,382 छात्रों ने किया आवेदन, सीमित सीटों के लिए होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा

लखनऊ, 29 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के सभी जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार प्रवेश परीक्षा 30 मार्च रविवार को आयोजित की जाएगी, जिसका आयोजन दो पालियों में होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। परीक्षा का आयोजन जिलाधिकारी के नियंत्रण में होगा, जबकि प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी डायट को सौंपी गई है। परीक्षा परिणाम 31 मार्च को जारी किए जाएंगे।

इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया के तहत कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में चयन किया जाएगा। कक्षा 6 में कुल 70 सीटें उपलब्ध हैं, जिसमें प्रत्येक कक्षा के लिए दो सेक्शन होंगे और प्रत्येक सेक्शन में 35-35 छात्रों को प्रवेश मिलेगा। वहीं, कक्षा 8 और 9 में प्रवेश रिक्त सीटों के आधार पर दिया जाएगा। कक्षा 11 में प्रवेश परीक्षा नहीं होगी बल्कि 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

इस प्रवेश परीक्षा के लिए हजारों छात्रों ने आवेदन किया है। कक्षा 7 के लिए कुल 7,434 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि कक्षा 9 के लिए 16,106 छात्रों ने आवेदन किया है। कुल मिलाकर 62,382 छात्रों ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है। प्रदेश भर में स्थित इन विद्यालयों में कुल बालक विद्यालयों की संख्या 36 है, जबकि बालिका विद्यालयों की संख्या 73 है। आवेदन की संख्या को देखते हुए प्रतियोगिता कड़ी होगी, क्योंकि चयन केवल सीमित सीटों पर ही किया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने इस बार भी गांव और शहरी क्षेत्र के छात्रों के लिए अलग-अलग प्राथमिकता तय की है। गांव के छात्रों को 85 फीसदी सीटों में प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि शहरी छात्रों को 15 फीसदी सीटें आवंटित की जाएंगी। आरक्षण नीति के तहत 60 फीसदी सीटें अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों के लिए, 25 फीसद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए और 15 फीसदी सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगी। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 109 राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में भी यही प्रवेश प्रक्रिया लागू होगी। चयनित छात्रों की कक्षाएं एक अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक