Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 29 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कठुआ जिले में पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ दो दिन तक चली मुठभेड़ में वीरगति काे प्राप्त हुए पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू पुलिस मुख्यालय गुलशन ग्राउंड में पुलिस चौकी सफियान के प्रभारी हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी, मंत्री सतीश शर्मा, पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और अन्य वरिष्ठ नागरिक, पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और सेना के अधिकारियों ने भी शहीद पुलिसकर्मी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सफियान के सुदूर जंगली इलाके में हुई मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी बलिदान हो गए जबकि इस दौरान पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए हैं।
शुक्रवार देर शाम कठुआ के जिला पुलिस लाइन में तीन अन्य बलिदानी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह