डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर दर्शनार्थियों के लिए पैसेजर और एक्‍सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की सुविधा
रायपुर, 29 मार्च (हि.स.)। मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व 30 मार्च से 6 अप्रैल, 2025 तक आयाेज‍ित है। डोंगरगढ मेले में जाने वाले रेल यात्रियो के लिए अनेक सुविधा प्रदान की गयी है। 10 एक्सप्रेस गाडियों का डोंगरगढ स्टेशन में अस्थाय
ट्रेन- फाइल फोटो


रायपुर, 29 मार्च (हि.स.)। मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व 30 मार्च से 6 अप्रैल, 2025 तक आयाेज‍ित है। डोंगरगढ मेले में जाने वाले रेल यात्रियो के लिए अनेक सुविधा प्रदान की गयी है। 10 एक्सप्रेस गाडियों का डोंगरगढ स्टेशन में अस्थायी ठहराव की सुविधा प्रदान की गयी।

रद्द की गयी 5 मेमू पैसेजर गाड़ियो को अस्थाई रेस्टोरैशन किया गया। चार एक्सप्रेस गाड़ियो में एक-एक सामान्य अतिरिक्त अस्थाई कोच की सुविधा प्रदान की। गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर को रायपुर तक विस्तार किया गया। रायपुर-डोंगरगढ-गोंदिया मेमू पैसेजर को गोंदिया तक विस्तार किया है । इसी प्रकार डोंगरगढ-दुर्ग-डोंगरगढ मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन एवं दुर्ग-रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की गयी है । उपरोक्त गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में 30 मार्च से 6 अप्रैल, 2025 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर