Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 29 मार्च (हि.स.)। ब्राह्मण सभा छन्नी हिम्मत द्वारा वृक्षारोपण अभियान का प्रारम्भ शनिवार को चैत्र मास कि अमावस्या तिथि से किया गया। वृक्षों में पीपल एक ऐसा वृक्ष है जो हमे 24 घंटे ऑक्सीजन देता है। पीपल के वृक्ष कि पूजा से हम अपने पितरो को तृप्त कर पाते है और अमावस्या का दिन पितरो को समर्पित है। इसलिए अमावस्या तिथि पर पीपल के पौधे लगाकर अभियान का शुभ आरम्भ किया गया। पर्यावरण कि सुरक्षा हेतु शुद्ध हवा एवं हरियाली को दृष्टिकोण में रखते हुए छन्नी हिम्मत के तालाब के चारो तरफ ब्राह्मण सभा के पधादिकारिओं द्वारा सभा के कन्वीनर सुनील शर्मा कि अध्यक्षता में बृक्षारोपण अभियान का प्रारम्भ हुआ।
आचार्य केशव शर्मा ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ पवित्रता का ध्यान रखते हुए ब्रह्म वृक्ष पीपल के कई पौधे लगवाए। छन्नी हिम्मत के अलग-अलग सेक्टरों से आये सभा के लोगो द्वारा पीपल के पौधो के साथ-साथ पूरे विधि विधान से पौधो के लिय जरूरी सामग्री डालकर आमला, बिलपत्र, अर्जुन, अमरुद, हार श्रृंगार, चिनार,चीड़ आदि अनेक प्रकार के आयुर्वेदिक, फलदायक और फूलो वाले पौधे लगाकर छन्नी हिम्मत में प्रकृति से जुड़ने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर ब्राह्मण सभा छन्नी हिम्मत के कन्वीनर सुनील शर्मा ने बताया कि शुद्ध हवा एवं वातावरण को सुदृढ़ करण हेतु सभा द्वारा छन्नी हिम्मत में वृक्षारोपण करने का कार्यक्रम है। इसके दूरगामी परिणाम आने वाली पीड़ी को विरासत में मिलेंगे। इसमें ऐसे वृक्षों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिनसे हमें न केवल शारीरिक लाभ बल्कि आध्यात्मिक लाभ भी मिलेगा। इस वृक्षारोपण अभियान में आयुर्वेद कि दृष्टि से वातावरण में अपनी अमिट शाप छोड़ने वाले पोधो को लगाया गया जिससे लोगो को तंदरुस्ती मिल सके। इस अवसर पर इन्दर शर्मा, यशपाल शर्मा, सुभाष शास्त्री, मनमोहन शर्मा, पी एन कौल, अशोक खजुरिया, चमन लाल शर्मा, आदि शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा