Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 29 मार्च (हि.स.)। मिशन स्टेटहुड जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने लोगों के साथ रैली का नेतृत्व किया जिसमें जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा तत्काल बहाल करने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई जिसमें उन्होंने राज्य का दर्जा देने की समयसीमा बताने से इनकार कर दिया।
प्रदर्शन में बढ़ते आतंकवाद, बिगड़ती कानून-व्यवस्था और प्रशासन की कथित विफलता पर भी प्रकाश डाला गया। डिंपल ने जम्मू की मौजूदा स्थिति की तुलना 1990 से की। उन्होंने आगे सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जम्मू-कश्मीर को सेना के हवाले करने का आग्रह किया। डिंपल ने शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, 200 मुफ्त बिजली यूनिट, 12 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर और जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए राशन की आपूर्ति दोगुनी करने की मांग की। शमी कुमार, अशोक शर्मा और अन्य नेता प्रदर्शन में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा