Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 29 मार्च (हि.स.)। विवादित बयान मामले में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शनिवार को तीन और मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से एक मामला जलगांव शहर के मेयर ने दर्ज कराया है। जबकि नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक उद्योगपति ने दो अन्य मामले दर्ज कराए हैं। इन सभी मामलों की छानबीन खार पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
खार के एक होटल में कुछ दिनों पहले आयोजित कॉमेडी शो के दौरान कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद शिंदे समर्थकों ने होटल में तोड़फोड़ की थी। इसे लेकर कुणाल कामरा के खिलाफ विधायक मुरजी पटेल ने खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने कुणाल कामरा को 31 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है।
हालांकि इस मामले में कुणाल कामरा को मद्रास हाई कोर्ट ने 7 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत दी है। बताया जा रहा है कि कुणाल कामरा 31 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए उपस्थित रहने वाले हैं। लगातार बढ़ रहे विरोध के बाद कुणाल कामरा ने कहा है कि संविधान सत्ता में बैठे लोगों का मजाक उड़ाने का अधिकार देता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव