Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 28 मार्च (हि.स.)। आंध्र प्रदेश के गुंटूर में आयोजित मिनी नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में सुभाष चंद्र आवासीय विद्यालय खूंटी के प्रतिभाशाली तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कंपाउंड अंडर-13 बालक वर्ग में सुधीर सांगा ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य, जिला और विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अलावा, अंडर-10 वर्ग में सत्यम महतो और रौनक राज ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
तीरंदाजों के खूंटी लौटने पर शुक्रवार काे विद्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों ने इन विजेताओं का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। शिक्षकों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया। कोच आशीष कुमार, जिनकी देखरेख में इन खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वार्डन ने कहा कि विद्यालय में एक प्रयास के तहत दो वर्ष पूर्व शून्य से तीरंदाजी की शुरुआत की गई थी। आज यह देखकर गर्व होता है कि हमारे विद्यार्थी नेशनल स्तर पर पदक जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को और बेहतर सुविधा मिलें, तो वे भविष्य में देश के लिए भी पदक जीत सकते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों और प्रशिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि बच्चों की मेहनत और समर्पण रंग ला रहा है। विद्यालय प्रशासन भी इस सफलता से अत्यंत प्रसन्न है। इस आयोजन में विद्यालय के कई शिक्षकउपस्थित थे। शिक्षक अब्राहम टूटी, ईवा धान, अर्चना कुमारी, नेहा कुमारी, रवि राम, सुमी और गणेश सहित अन्य भी इस अवसर पर मौजूद थे। सभी ने मिलकर इन विजेताओं की प्रशंसा की और भविष्य में और ऊँचाइयों तक पहुंचने की शुभकामनाएं दीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा