Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 28 मार्च (हि. स.)। मालदह जिले के मोथाबाड़ी में हिंदुओं पर हुए हमले के खिलाफ हुगली जिले के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को भाजपा और उसके शाखा संगठनों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।
भाजपा के हुगली सांगठनिक जिले के अध्यक्ष गौतम चटर्जी ने बताया कि मोथाबाड़ी में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैंडेल मोड़, पांडुआ, चंदननगर, चुंचुड़ा, राजहाट, पोलबा सहित कई इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क अवरोध कर मोथाबाड़ी में हिंदुओं पर हुए हमले का विरोध किया। आरामबाग सांगठनिक जिले में भी कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता मोथाबाड़ी में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया।
श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष सुमन घोष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को श्रीरामपुर के बैल्टिंग बाजार में पथ अवरोध किया है। शनिवार को वैद्यबाटी में श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा की ओर से मोथाबाड़ी में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ एक जनसभा का आयोजन किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय