Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई,28 मार्च ( हि. स.) । ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में उल्हासनगर के अम्बिकानगर से कल 27मार्च 2025की शाम लगभग साढ़े पांच बजे भारत बंगला देश की सीमा से छुपकर आई दो अवैध बांग्लादेशी महिलाओं को ठाणे पुलिस की अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंध इकाई द्वारा गिरफ्तार किया गया हैं।साथ ही पुलिस ने उन दो मकान मालिकों पर भी दो बांग्लादेशी घुसपैठी महिलाओं को बिना दस्तावेज देखे किराए पर मकान देने पर विदेशी अधिनियम 1946कलम 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।ठाणे पुलिस आयुक्तालय की ओर से आज बताया गया कि 27मार्च को ठाणे पुलिस की अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंध इकाई की पुलिस निरीक्षक श्रीमती चेतना चौधरी को सूचना मिली थी कि उल्हासनगर के अम्बिकानगर में अवैध रूप से बंगला देश से छुपकर आई दो महिलाएं काफी समय से रह रही हैं।इसके बाद कल 27मार्च को चेतना चौधरी ने एक टीम बनाकर लगभग साढ़े पांच बजे उल्हासनगर से 36वर्षीय राबिया खातून मो हनीफ अली खान बंगलादेश में चालमातपुर पोस्ट सरकाठी पुलिस स्टेशन मणिरामपुर जिला जेसोर तथा 39 वर्षीय हसीना कीनू मोरल बेगम हरिहर नगर पूर्व पारा पोस्ट दिदीपार जिला जेसोर बंगला देश की दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया है।दोनों के पास से कोई भी अधिकृत दस्तावेज नहीं मिले हैं।इसी तरह से उल्हासनगर के अम्बिकानगर में दोनों बांग्लादेशी महिला अवैध रूप से जिन घरों में छुपकर रह रही थी उनके मकान मालिक उत्तम पंडरी नाथ पाटील तथा सुनील मोहन पाल पर भी विदेशी अधिनियम के तहत बिना दस्तावेज देखे मकान किराए पर देने पर मामला दर्ज किया गया है।पुलिस इनकी भी तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा