Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इन दिनों फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन सुर्खियों में हैं। इसकी वजह है उनके पास आने वाली एक से बढ़कर एक फिल्में। 'भूल भुलैया 3' की सफलता के बाद कार्तिक कई बहुप्रतीक्षित फिल्मों में नजर आएंगे। इन्हीं में से एक है 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'। अब आखिरकार इस फिल्म की रिलीज तारीख का खुलासा हो गया है। जिससे उनके फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को अगले साल वैलेंटाइन डे के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा। यानी यह फिल्म 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वान कर रहे हैं, जो इससे पहले कार्तिक आर्यन के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' में काम कर चुके हैं। फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन की जोड़ी शरवरी वाघ या अनन्या पांडे में से किसी एक के साथ बन सकती है।
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को करण जौहर के साथ-साथ अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता, भूमिका तिवारी और किशोर अरोड़ा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट किस अभिनेत्री को कास्ट किया गया है, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। दर्शक बेसब्री से यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि इस रोमांटिक फिल्म में कार्तिक के साथ किसकी जोड़ी बनेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे