Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 28 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान के पिट्ठुओं द्वारा किए गए जघन्य आतंकवादी कृत्य पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जिसमें हमारे बहादुर पुलिसकर्मियों की बहुमूल्य जानें चली गईं डॉ. अभिजीत सिंह जसरोटिया ने शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण एवं नए शस्त्र लाइसेंस जारी करने की वकालत की जो सभी मानदंडों एवं विनियमों को पूरा करने वाले उपयुक्त लोगों को दिए जाएं।
जम्मू एवं कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता डॉ. अभिजीत जसरोटिया ने जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में क्षेत्र में रक्षा की दूसरी पंक्ति को मजबूत करने की मांग की। डॉ. अभिजीत सिंह जसरोटिया ने कहा कि कठुआ के जथाना में हुई मुठभेड़ में बहादुर पुलिसकर्मियों ने सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में हमारे सुरक्षा बलों ने कई आतंकवादियों को भी ढेर किया तथा उनके साहस एवं प्रयास की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की बलिदान भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यही भावना हमें पाकिस्तान के नापाक इरादों से बचाती है। डॉ. अभिजीत जसरोटिया ने कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों के अत्यधिक दबाव के कारण पाकिस्तान अपनी आतंकवाद रणनीति में बदलाव कर कश्मीर से हटकर अन्य भागों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा है ऐसे में हमारे सुरक्षा बल बालाकोट जैसे कड़े कदमों के माध्यम से इस नापाक इरादे का प्रभावी ढंग से जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं।
उन्होंने कठुआ के लोगों से पाकिस्तान और उसके प्रायोजित आतंकवादियों के नापाक इरादों को विफल करने के लिए अपनी एकता दिखाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इतिहास हमें याद दिलाता है कि कठुआ के लोगों ने अपनी एकता और वीरता के साथ तुर्क, मंगोल और अन्य आक्रमणकारियों के प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया था। उन्होंने लोगों से किसी भी असामाजिक तत्व/आंदोलन को नोटिस करने और सुरक्षा एजेंसियों को रिपोर्ट करने के लिए सतर्क रहने का अनुरोध किया। उन्होंने इसे सभी की लड़ाई करार दिया। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि सभी नियमों को पूरा करने वाले तथा आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने वाले पात्र व्यक्तियों को शस्त्र लाइसेंसों का नवीनीकरण तथा नए लाइसेंस जारी किए जाएं।
उन्होंने कहा कि नवीनीकरण तथा नए लाइसेंस जारी करने की पूरी आवश्यक प्रक्रिया को कुछ दागी व्यक्तियों की गलती के कारण बाधित नहीं किया जाना चाहिए जिससे आम लोगों का जीवन खतरे में पड़ रहा है। डॉ. अभिजीत जसरोटिया ने इस मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की असंवेदनशीलता पर भी जोरदार हमला किया, जिन्होंने शहादत के लिए पाकिस्तान की निंदा नहीं की, बल्कि आतंकवादी राष्ट्र के साथ बातचीत का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते की नीति पर चलता है तथा ऐसी किसी भी कार्रवाई का बदला नहीं लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता