Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 28 मार्च (हि.स.)। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से शुक्रवार सायं लेखिका नीना नेहरू के उपन्यास 'द रिवोल्यूशनेरीज' का लोकार्पण और उसके बाद एक चर्चा का आयोजन किया गया।
इस चर्चा में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक रंजोना बनर्जी ने लेखिका के साथ सार्थक बातचीत की। इस बातचीत में उपन्यास के कथानक, शिल्प और उसके लिखे जाने के उद्देश्य आदि बिंदुओं पर विस्तार से सवाल किये गए। उपन्यासकार नीना नेहरू ने इन उपन्यास के सभी तथ्यों पर बारीकी से श्रोताओं के समक्ष अपनी बात रखी।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के निकोलस हॉफलैंड ने अतिथियों वक्ता और उपस्थित प्रतिभागी लोगों का स्वागत किया और पुस्तक की सामान्य जानकारी दी।
इस अवसर पर केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी, सुंदर सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र सजवान, आलोक सरीन राकेश कुमार, हिमांशु कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार