Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बर्दवान, 28 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर इलाके में शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य केंद्र के पास अचानक सिलेंडर विस्फोट होने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इस घटना में एक साइकिल की दुकान जलकर खाक हो गई।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे दुकान का गैस सिलेंडर पाइप फटने की वजह से आग लग गई। इसी बीच एक स्टोर में रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया। गैराज के साथ-साथ पास की एक दुकान भी आग की चपेट में आने से नष्ट हो गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र के बगल में एक साइकिल की दुकान है। वहां अवैध रूप से सिलेंडरों का भंडारण किया जा रहा था।
गैराज के बगल वाली दुकान के मालिक मिलन मंडल के अनुसार, साइकिल की दुकान में बड़े से लेकर छोटे गैस सिलेंडर रिफिल करने का काम होता है। आज सुबह सिलेंडर फटने से भयानक हादसा हुआ। जिससे साइकिल की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। मेरी दुकान भी जलकर खाक हो गई।
इस संबंध में पास के स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर निर्माल्यदेव बनर्जी ने कहा कि हम साढ़े नौ बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जब हम पहुंचे तो देखा कि आग के कारण स्वास्थ्य केंद्र भी काले धुएं से ढका हुआ था। घटना के कारण स्वास्थ्य केंद्र करीब डेढ़ घंटे तक बंद रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा