लिलुआ में जुट मिल में लगी आग, दमकल की छह गाड़ियां मौके पर
हुगली, 28 मार्च (हि.स.)। हावड़ा के लिलुआ स्थित जूट मिल में शुक्रवार को आग लग गई। घटना के कारण इलाके में दहशत फैल गई। आग लगने की खबर सुनकर एक-एक कर दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हावड़ा के लि
नॉर्थ जूट मिल में आग


हुगली, 28 मार्च (हि.स.)। हावड़ा के लिलुआ स्थित जूट मिल में शुक्रवार को आग लग गई। घटना के कारण इलाके में दहशत फैल गई। आग लगने की खबर सुनकर एक-एक कर दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हावड़ा के लिलुआ के एकसरा इलाके में स्थित इस जूट मिल में कर्मचारियों की संख्या करीब 500 है। अन्य दिनों की तरह ही शुक्रवार को भी काम चल रहा था। दोपहर करीब 2:30 बजे फैक्ट्री के आसपास के निवासियों ने अचानक धुआं उठते देखा। इसके तुरंत बाद, बुनाई कक्ष में एक जलती हुई लौ देखी गई। अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचित किया गया। इस बीच जूट मिल के कारण आग तेजी से फैल गई। दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही इमारत का एक हिस्सा जलकर राख हो गया था। कुछ ही देर में छह दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं।

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। जांचकर्ताओं ने कहा कि आग पर काबू पा लेने के बाद ही इसका कारण पता चल सकेगा। यद्यपि आग व्यस्त समय के दौरान लगी, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय