Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सीकर, 28 मार्च (हि.स.)। राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपनी ही 5 महीने की जुड़वा बेटियों को बेरहमी से जमीन पर पटककर मार डाला और फिर उनके शव करीब 2 किलोमीटर दूर एक खाली प्लॉट में दफना दिए। पुलिस ने सूचना मिलते ही गड्ढा खोदकर शव बरामद किए और आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया।
सीकर के एएसपी रोशन मीणा ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11:30 बजे बच्चियों के मामा सुनील यादव ने कोतवाली थाने में फोन कर घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि आरोपी पिता ने बच्चियों की हत्या कर शव कलेक्ट्रेट के पास एक जोहड़े (खाली प्लॉट) में दफना दिए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीएम राजवीर यादव और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे शवों को निकालकर मेडिकल बोर्ड को पोस्टमॉर्टम के लिए सौंप दिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित अशोक कुमार यादव और उसके परिवार के सदस्य बेटा चाहते थे। घर में पहले से एक 5 साल की बेटी थी, लेकिन 4 नवंबर 2024 को जुड़वा बेटियों के जन्म के बाद से ही घर में विवाद बढ़ गया था। गुरुवार को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर अशोक ने दोनों बच्चियों को बेरहमी से पैर पकड़कर फर्श पर पटक दिया। इस दर्दनाक हमले में दोनों मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृत बच्चियों के नाना कजोड़मल जो सिरोही गांव (नीमकाथाना) के निवासी हैं, ने बताया कि उनकी बेटी अनीता की शादी 4 नवंबर 2016 को अशोक कुमार यादव से हुई थी। शादी के बाद से ही अशोक अनीता को प्रताड़ित करता था। परिवार ने कई बार विवाद सुलझाने की कोशिश की, लेकिन अशोक और उसके माता-पिता—रिटायर्ड शिक्षक नवलकिशोर और बनारसी देवी—अनीता पर बेटे को जन्म देने का दबाव डालते थे। घटना वाले दिन भी इसी बात पर झगड़ा हुआ था, जो बच्चियों की निर्मम हत्या का कारण बना।
पुलिस ने आरोपित अशोक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। बच्चियों की मां और अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर