Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 28 मार्च (हि.स.)। नेपाल में शुक्रवार को राजतंत्र समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। इन प्रदर्शनकारियों और भीड़ के द्वारा काठमांडू में पथराव करने के कारण करीब एक दर्जन पुलिस वाले घायल हो गए हैं। इस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को कई राउंड आंसू गैस और हवाई फायर करनी पड़ी।प्रदर्शनकारियों की तोड़फोड़ और आगजनी के बाद जिला प्रशासन ने कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है।
काठमांडू में आज राजतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने कई इमारतों में तोड़फोड़ करने के साथ ही उसमें आग लगा दी। एक बिजनेस कॉम्प्लेक्स के अलावा शॉपिंग मॉल, एक राजनीतिक दल के मुख्यालय, एक मीडिया हाउस के बिल्डिंग में आगजनी कर दी है। इसके अलावा दर्जनों सवारी वाहनों-साधनों और निजी घरों में भी आग लगा दी गई है।
काठमांडू में तिनकुने से लेकर बाणेश्वर तक का इलाका तनावपूर्ण होने के बाद जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। काठमांडू के प्रमुख जिलाधिकारी ऋषिराम तिवारी ने सूचना जारी कर काठमांडू के तनावग्रस्त इलाके में कर्फ्यू लगाने की जानकारी दी है। उनके मुताबिक त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल से लेकर सिनामंगल तक, संसद भवन से लेकर तिनकुने तक, शांतिनगर से लेकर शंखमूल तक और कोटेश्वर से लेकर बालकुमारी तक कर्फ्यू आदेश जारी किया गया है।
राजतंत्र समर्थक भीड़ के द्वारा पथराव करने के कारण करीब एक दर्जन पुलिस वाले घायल हो गए हैं। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को कई राउंड तैयार गैस और हवाई फायर करनी पड़ी। इस समय भी कई इलाकों में झड़प की स्थिति बनी हुई है। काठमांडू की सड़कों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास