Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 28 मार्च (हि.स.)। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले गए, जिसमें सचिवालय हरिकेन और डेंजर की टीमें विजयी होकर फाइनल में पहुंच गईं।
हरिकेन ने लायंस को 39 रनों से हराया
पहले सेमीफाइनल में सचिवालय हरिकेन का सामना सचिवालय लायंस से हुआ। हरिकेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। टीम के लिए सुनील ने 35, कपिल ने 29 और विनोद ने 25 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। लायंस की ओर से माधव नौटियाल ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लायंस की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी और मुकाबला 39 रनों से हार गई। टीम के लिए प्रमोद कुमार ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। हरिकेन की ओर से ओमीश ने 4, आशीष ने 2 और अनुज चमोली ने 1 विकेट झटका। शानदार प्रदर्शन के लिए ओमीश कुमार को 'मैन ऑफ द मैच' और प्रमोद कुमार को 'फाइटर ऑफ द मैच' चुना गया।
डेंजर की दमदार जीत, सचिवालय ए को 6 विकेट से हराया
दूसरे सेमीफाइनल में सचिवालय ए और डेंजर की टीमें आमने-सामने थीं। सचिवालय ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सागर के 42 रनों की बदौलत 155 रन बनाए। डेंजर की ओर से प्रमोद जोशी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेंजर की टीम ने 18.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए चंदन ने 53 और अरविंद राणा ने 39 रनों की शानदार पारियां खेलीं। सचिवालय ए की ओर से हरीश सैनी ने 2 विकेट लिए। इस मैच में प्रमोद जोशी को 'मैन ऑफ द मैच' और सागर कुमार को 'फाइटर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया।
अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को सचिवालय हरिकेन और डेंजर के बीच खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें खिताब जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे