Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलिया, 28 मार्च (हि.स.)।
जिले के नगरा थाना सरया में पांच दिन पहले पेड़ पर एक युवती की लटके शव के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। दूसरी जगह शादी तय होने के बाद प्रेमी द्वारा ठुकराये जाने से परेशान युवती ने यूट्यूब वीडियो देखकर खुद ही फांसी लगाई थी।
23 मार्च को नगरा के सरया गुलाब में पूजा चौहान का शव उसके ही घर के अहाते में पेड़ से लटका मिला था। इसका सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला सुर्खियों में आ गया था। इसी के बहाने समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सक्रिय थी। एसपी ओमवीर सिंह ने कई टीमें लगाई थी। अंततः सर्विलांस से सफलता मिली। एसपी ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि युवती ने यू-ट्यूब वीडियो देखकर फांसी लगाई थी। दरअसल, युवती के प्रेमी ने जो उसी के गांव का था, ने युवती का मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था। जिससे युवती परेशान थी। इसी बीच युवती की 25 अप्रैल को शादी भी होने वाली थी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य से घटना के खुलासे में मदद मिली। युवती की काल रिकार्डिंग से पता चला कि वह अपने मंगेतर और प्रेमी दोनों के सम्पर्क में थी। सेना का जवान उसके प्रेमी ने उसका नंबर ब्लैक लिस्टेड कर दिया था। इससे युवती ने दुखी होकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार भी उसकी मौत दम घुटने से हुई है। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी