Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-अमेठी दूसरे तो बाराबंकी है तीसरे स्थान पर, मण्डल में 326 गोशाला गोचर भूमि से हुई हैं अटैच
- दिखा मुख्यमंत्री का गऊ प्रेम, गो आश्रय स्थलों में लगाई गई हैं नेपियर घास
अयोध्या, 28 मार्च (हि.स.) । अयोध्या मण्डल में गोवंशों के कल्याण और उनके लिए पौष्टिक चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। गोचर भूमि पर हरा चारा बोया गया, जिसमें सुल्तानपुर जिला पहले स्थान पर रहा। इसके बाद अमेठी दूसरे और बाराबंकी तीसरे स्थान पर रहा।
मण्डल में कुल 326 गोशालाओं को गोचर भूमि से जोड़ा गया है, ताकि गोवंशों को बेहतर आहार मिल सके। इस पहल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गऊ प्रेम साफ तौर पर दिखाई दिया, जिनके निर्देश पर गो आश्रय स्थलों में नेपियर घास लगाई गई है। सुल्तानपुर में गोचर भूमि पर सबसे अधिक हरा चारा बोया गया, जिससे जिले की गोशालाओं में गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में पोषण मिल रहा है। अमेठी और बाराबंकी ने भी इस दिशा में सराहनीय कार्य किया। नेपियर घास, जो पशुओं के लिए पौष्टिक और उत्पादन में आसान होती है। उनको गोशालाओं में लगाने पर विशेष जोर दिया गया। यह घास न केवल गोवंशों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि इसे कम लागत में उगाया जा सकता है, जिससे गोशालाओं का खर्च भी कम होगा।
किसानों और गोपालकों में गया सकारात्मक संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गो संरक्षण को अपनी प्राथमिकता बनाया है। उनके नेतृत्व में प्रदेश भर में गोशालाओं को सुदृढ़ करने और गोवंशों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से चल रहा है। मण्डल में 326 गोशालाओं को गोचर भूमि से जोड़ना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल गोवंशों का पालन-पोषण बेहतर होगा, बल्कि गोचर भूमि का भी सही उपयोग सुनिश्चित होगा। इस पहल से किसानों और गोपालकों में भी सकारात्मक संदेश गया है।
गोचर भूमि पर हरे चारे का कहां हुआ कितना उत्पादन जिला-बोवाई का क्षेत्रफल(हेक्टेयर में)-गोचर भूमि से टैग गोशाला की संख्या
अम्बेडकरनगर-51.45-22,बाराबंकी-80.07-109,अयोध्या-45.51-46,सुल्तानपुर-190.44-33
,अमेठी-100.71-116,मंडल योग-468.18-326।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय