Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
•मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एनएफएसयू में ‘न्याय अभ्युदय– द टेक्नो लीगल फेस्ट 2025’ का शुभारंभ कराय
गांधीनगर, 28 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर स्थित नेशनल फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) द्वारा आयोजित न्याय अभ्युदय- द टेक्नो लीगल फेस्ट 2025 का शुक्रवार को शुभारंभ कराया। पटेल ने इस तीन दिवसीय फेस्ट में सहभागी हुए युवा छात्रों को कहा कि यह टेक्नो लीगल फेस्ट 2025 केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि न्याय की भावना को सशक्त बनाने वाला आयोजन है। उन्होंने युवाओं के क्षमता निर्माण, अनुभवात्मक शिक्षा तथा कौशल विकास की प्रतिबद्धता दर्शाने वाले ऐसे आयोजन के लिए अभिनंदन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा छात्रों को नया सीखने एवं अपने विचारों को अभिव्यक्त करने का प्लेटफॉर्म मिलेगा। इतना ही नहीं; यह आयोजन डेटा गोपनीयता, साइबर सुरक्षा, एआई नैतिकता जैसे सामान्यतः टेक्निकल लगने वाले, परंतु हमारी रोजमर्रा की जीवनशैली से जुड़े क्षेत्रों भी कायदे-कानून के विनियोग का ज्ञान देगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में एनएफएसयू द्वारा साइबर खतरे, डिजिटल अधिकार, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) एवं सीमा पार घुसपैठ जैसी चुनौतियों के विरुद्ध कानूनी ज्ञान से युक्त कवच के जरिये निपटने के लिए इस फेस्ट के माध्यम से की गई पहल की सराहना की। इस तीन दिवसीय टेक्नो लीगल फेस्ट में समग्र देश से कुल 61 टीमों के 200 छात्र भाग लेंगे। इनमें श्रेष्ठ टीम, रनर-अप, श्रेष्ठ मूटर, श्रेष्ठ मेमोरियल तथा श्रेष्ठ शोध पुरस्कार सहित 1 लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे।
समारोह में उपस्थित एनएफएसयू-दिल्ली कैम्पस की निदेशक डॉ. पूर्वी पोखरियाल ने कहा कि आज के टेक्नो-कानूनी युग में कानून शाखा को विद्यार्थियों को कानून के ज्ञान के अलावा भावी डिजिटल मुश्किलों का सामना करने के लिए सुसज्ज रहना सिखाना है। इस न्याय अभ्युदय कार्यक्रम का उद्देश्य फोरेंसिक विज्ञान एवं कानून से सज्ज वकीलों की नई पीढ़ी तैयार करना है। इस कार्यक्रम अंतर्गत तृतीय एनएफएसयू नेशनल टेक्नोलॉजी मूट कोर्ट कम्पीटिशन एवं प्रथम नेशनल ट्रायल एडवोकेसी कम्पीटिशन का आयोजन किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों को केस विश्लेषण, गवाहों की जाँच एवं कोर्टरूम रणनीति सहित व्यावहारिक ट्रायल-प्रक्रिया का अनुभव प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर एनएफएसयू के वाइस चांसलर जे. एम. व्यास, यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक, विद्यार्थी तथा प्रतियोगी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय