Tuesday, 1 April, 2025
ठाणे में अब 15 मई तक सभी सड़के गढ़े मुक्त, मनपा आयुक्त ने किया आज दौरा
मुंबई ,28 मार्च ( हि. स.) । ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव ने शुक्रवार को मनपा, लोक निर्माण विभाग, मेट्रो, एमएमआरडीए समेत सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे ठाणे मनपा क्षेत्र में चल रहे सभी सड़क मरम्मत कार्यों को 15 मई तक पूरा करें और सभी सड़कों को गड्ढ
All road in Thane will be pothole free may 15


मुंबई ,28 मार्च ( हि. स.) । ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव ने शुक्रवार को मनपा, लोक निर्माण विभाग, मेट्रो, एमएमआरडीए समेत सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे ठाणे मनपा क्षेत्र में चल रहे सभी सड़क मरम्मत कार्यों को 15 मई तक पूरा करें और सभी सड़कों को गड्ढे मुक्त कर यातायात के लिए उपयुक्त बनाएं।

मानसून सीजन की तैयारी के लिए शुक्रवार को ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, कपूरबावड़ी जंक्शन, घोड़बंदर रोड, सेवा रोड और गायमुख घाट क्षेत्रों में चल रहे कार्यों का आज ही मनपा आयुक्त सौरभ राव के मार्ग दर्शन में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।

मानसून सीजन की तैयारी के लिए ठाणे की सभी व्यवस्थाओं और मनपा, लोक निर्माण विभाग, मेट्रो, एमएमआरडीए, महावितरण और यातायात पुलिस के साथ एक संयुक्त दौरा आयोजित किया गया था। दौरे में कैडबरी जंक्शन से गायमुख तक के क्षेत्र का निरीक्षण किया। आयुक्त सौरभ राव ने बताया कि अधिकारियों को सड़क मरम्मत, कंक्रीटिंग, नालियों की सफाई और दो फ्लाईओवर के निर्माण सहित सभी कार्य 15 मई तक पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही इन कार्यों का हर पंद्रह दिन में निरीक्षण भी किया जाएगा। यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि शहर की आंतरिक सड़कों का रखरखाव अच्छा हो तथा मानसून के मौसम में जलभराव के कारण यातायात जाम या असुविधा न हो। आयुक्त राव ने कहा, हम सभी गड्ढा मुक्त स्टेशन की दिशा में काम कर रहे हैं।

ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर जुपिटर हॉस्पिटल के पास सर्विस रोड पर जलदाय विभाग के कार्य का निरीक्षण किया गया। साथ ही कपूरबावड़ी जंक्शन पर चल रहे मेट्रो कार्य, सिनेवांडर मॉल क्षेत्र में पेट्रोल पंप से नालपाड़ा जंक्शन तक चल रहे मेट्रो व जल चैनल कार्य का निरीक्षण किया। घोड़बंदर रोड सर्विस रोड, फ्लाईओवर से सटे सर्विस रोड और सीवर का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही पाटलीपाड़ा फ्लाईओवर जंक्शन, पोटैटो कंपनी, आनंदनगर जंक्शन, कासरवडावली फ्लाईओवर के नीचे की सड़क, भाईंदरपाड़ा फ्लाईओवर, इसके नीचे की सड़क, नगला बंदर जंक्शन, गायमुख घाट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया।

इधर कपूरबावड़ी जंक्शन पर मेट्रो का काम चलने तक अधिक वार्डन तैनात किए जाने चाहिए। आयुक्त राव ने उन्हें सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहने की भी सलाह दी। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि कपूरबावड़ी में पेपर कंपनी के पास बने छोटे पुल को 20 अप्रैल तक छोटे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।

एमएमआरडी अधिकारियों ने बताया कि भयंदरपाड़ा में फ्लाईओवर 15 अप्रैल तक और कासरवडावली में फ्लाईओवर 15 मई तक पूरा हो जाएगा। अधिकारियों ने यह भी कहा कि मेट्रो लाइन के नीचे सड़क की ऊंची जमीन की मरम्मत बारिश से पहले कर ली जाएगी।

गायमुख घाट पर 800 मीटर सड़क की मरम्मत पिछले वर्ष की तरह की जा रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए आईआईटी के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन लिया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा