Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 28 मार्च (हि.स.)। नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतराष्ट्रीय विमानतल को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है। विमानतल से उड़ानों और लैंडिंग को रोक दिया गया है। साथ ही यहां लैंड करने वाले विमानों को भारत की तरफ डाइवर्ट करने को कहा गया है।
बैंकाक से आने वाले एयर एशिया, ढाका से आने वाले विमान बांग्लादेश, दुबई से आने वाले फ्लाई दुबई, सिओल से आने वाले कोरियन एयर को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक रिंझी शेरपा ने बताया कि इन विमानों को भारत में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए कहा गया है।
शेरपा ने बताया कि काठमांडू से उड़ान भरने को तैयार कई विमानों को रोक दिया गया है। दोहा जाने वाले कतर एयरवेज, दुबई जाने वाले फ्लाई दुबई, क्वालालमपुर जाने वाले बाटिक एयर के विमानों को काठमांडू में रोक कर रखा गया है।
विमानतल के आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के कारण यात्रियों को पहुंचने में काफी कठिनाई हो रही है। प्रदर्शकारियों के द्वारा विमानतल के बाहर टायर जलाने से आसपास धुआं होने के कारण विमानों के उड़ान और लैंडिंग को रोक दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास