उत्तर प्रदेश में केन्द्र व प्रदेश की स्मार्ट सिटी में लगाये गये सात लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे
लखनऊ, 28 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में केन्द्र व प्रदेश की स्मार्ट सिटी में सात लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। परिवहन विभाग ने शुक्रवार को राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट जारी की है। राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट के अनुसार प
सीसीटीवी कैमरा (फाइल फोटो)


लखनऊ, 28 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में केन्द्र व प्रदेश की स्मार्ट सिटी में सात लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। परिवहन विभाग ने शुक्रवार को राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट जारी की है।

राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी हाई-वे, एक्सप्रेस-वे के साथ सड़क परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। इसी में केन्द्र और प्रदेश के स्मार्ट सिटी की सड़क और चौराहों पर लगभग 7,25,384 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।

केन्द्र से घोषित स्मार्ट सिटी में आगरा, अलीगढ़, बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वारणसी में लगभग 5,69,411 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं। वहीं राज्य द्वारा घोषित स्मार्ट सिटी में अयोध्या, गाजियाबाद, मथुरा, गोरखपुर, मेरठ में लगभग 1,46,585 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पूरे प्रदेश में लगभग 167 ब्लैक स्पॉट और 32 हॉट स्पॉट का सुधार किया गया है। वहीं 333 चौराहों और लगभग 1766 टीवाई जंक्शन पर बेलमाउथ का निर्माण और जरूरी ट्रैफिक कॉमिंग मिजर्स किये गये हैं।

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन काल में जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में हाई-वे, एक्सप्रेस-वे का जाल बिछ रहा है तो वहीं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रयास जारी है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से दुर्घटनाओं के बाद की कार्यवाही करने में मदद मिल रही है। वहीं कैमरों को दुरूस्त व नवीनीकरण का कार्य तेजी से कराया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र