Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 27 मार्च (हि.स.)। ऊना पुलिस टीम ने बसोली में एक गाड़ी से चार पेटी अवैध शराब बरमाद की है। पुलिस ने मामले में गाड़ी चालक अनिल कुमार निवासी त्यार (बंगाणा) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार ऊना पुलिस टीम ने बाथड़ी में नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक गाड़ी आई जिसे पुलिस ने जांच के लिए रोक लिया। जांच करने पर गाड़ी में चार पेटी (48 बोतल) अवैध शराब मार्का संतरा बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी सहित अवैध शराब को जब्त कर लिया है। वहीं आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
उधर, एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने बसोली में एक गाड़ी से चार पेटी अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल