Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 27 मार्च (हि.स.)। जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी को सफलता हाथ लगी है। टीम ने गोरखपुर सहित अन्य स्थानों में छापेमारी कर गिरोह के मुख्य सरगना समेत दो को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य सरगना गोरखपुर निवासी संदीप त्रिपाठी और विवेक रंजन शामिल है। जांच के दौरान एसआईटी को इसकी भी जानकारी मिली कि आईआरबी का एक अन्य जवान भी इस केस में शामिल है।
वह पूर्व में छुट्टी लेकर जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा में शामिल हुआ था लेकिन वर्तमान में वह फरार हो गया है। इस जवान की तलाश में भी एसआईटी की छापेमारी जारी है। जांच के दौरान एसआइटी को इस बात के भी तथ्य मिले हैं कि गिरफ्तार कर भेजे गये आईआरबी के जवान और गिरोह के सरगना के बीच संपर्क था। गिरोह के सरगना के कहने पर ही पेपर लीक करने के नाम पर गिरोह के सदस्य परीक्षार्थियों से अवैध वसूली कर रहे थे। गिरोह के सरगना और अन्य आरोपितों के बीच मनी ट्रेल के साक्ष्य भी एसआईटी को मिले हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल फोन को फॉरेंसिक से जांच कराने के लिए जब्त कर लिया है। इस केस में पुलिस ने मंगलवार को आईआरबी के जवान सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद गोरखपुर निवासी गिरोह के सरगना के बारे में एसआईटी को जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस की एक टीम को वहां छापेमारी के लिए भेजा गया था। मामले की पुष्टि सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने की है।
उल्लेखनीय है कि 21 सितंबर और 22 सितंबर 2024 को राज्य के सभी जिलों में तीन पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी। सीजीएसल पेपर में कथित धोखाधड़ी एवं सीजीएल परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी एवं दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया था। इसके बाद मामले की जांच सीआईडी कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे