महिला सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूहों को किया जा रहा मजबूत: सौरभ बहुगुणा
रुद्रप्रयाग, 27 मार्च (हि.स.)। प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को मजबूत किया है। अब महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार की आजीविका को मजबूत कर रही हैं।
महिला सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूहों को किया जा रहा मजबूत: सौरभ बहुगुणा


रुद्रप्रयाग, 27 मार्च (हि.स.)। प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को मजबूत किया है। अब महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार की आजीविका को मजबूत कर रही हैं।

जखोली ब्लॉक के बड़मा में आयोजित कृषि पर्यटन एवं सांस्कृतिक मेला के दूसरे दिन गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने यह बातें कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनहितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस बार यात्रा ऐतिहासिक होगी। केदारनाथ यात्रा की तैयारियां आखिरी चरण में हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं।

इस मौके पर विधायक भरत चौधरी ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण सहित अन्य विकास कार्य हो रहा है।

महोत्सव के दूसरे दिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय धरियांज, चिल्ड्रन एकेडमी जूनियर हाईस्कूल तिमली के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। वहीं, महिला मंगल दल कोटी-बड़मा, धरियांज, जखन्याल की महिलाओं ने लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जौनसार-भाबर के कलाकारों ने अपने गीत नृत्य से मेलार्थियों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं लोक गायक विक्रम कप्रवाण ने कई गीत गाए।

बता दें कि यह महोत्व पहले फरवरी में प्रस्तावित था और आयोजन समिति ने हाईस्कूल और इंटरमिडिएट बोर्ड परीक्षा के चलते इसे स्थगित कर दिया। अब, तीन दिवसीय मेला 26 से 28 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है।

इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य अमरदेई शाह, पूर्व प्रमुख जगदेश्वरी भारद्वाज, सीडीओ जीएस खाती सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति