Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। भारत सरकार के नवरत्न उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने मध्य रेलवे जोन के नागपुर मंडल के इटारसी-आमला खंड में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए ओएचई (ओवरहेड उपकरण) संशोधन परियोजना हासिल की है। 115.79 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य माल ढुलाई क्षमता को बढ़ाना है। यह परियोजना 24 माह में पूरी होगी।
आरवीएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप गौर ने कहा कि हमें इटारसी-आंवला खंड में ओएचई प्रणाली के उन्नयन के लिए इस महत्वपूर्ण परियोजना को हासिल करने पर गर्व है। यह परियोजना माल परिवहन की बढ़ती मांग को पूरा करने और रेलवे नेटवर्क की दक्षता और क्षमता बढ़ाने के भारतीय रेलवे के लक्ष्य का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
आरवीएनएल के प्रवक्ता ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन के इटारसी-आमला सेक्शन में मौजूदा 1x25 केवी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2x25 केवी एटी फीडिंग सिस्टम में अपग्रेड करने के लिए ओएचई (ओवरहेड उपकरण) संशोधन कार्य के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है।
यह महत्वपूर्ण परियोजना भारतीय रेलवे के 3000 मीट्रिक टन लोडिंग के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगी, जिससे माल परिवहन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
उन्होंने बताया कि 115.79 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना में 1x25 केवी सिस्टम से अधिक कुशल 2x25 केवी एटी सिस्टम में संक्रमण के लिए संरचनात्मक और विद्युत उन्नयन शामिल होगा। यह कार्य नागपुर डिवीजन में 390 टीकेएम खंड पर किया जाएगा, जो मध्य रेलवे जोन का एक प्रमुख खंड है। कार्य के दायरे में सर्वेक्षण और डिजाइन, ओएचई इंफ्रास्ट्रक्चर संशोधन, परीक्षण और कमीशनिंग शामिल हैं। इटारसी - अमला खंड में 2x25 केवी एटी फीडिंग सिस्टम में उन्नयन के लिए ओएचई संशोधन कार्य भारतीय रेलवे के माल परिवहन लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन से माल ढुलाई क्षमता में वृद्धि का रास्ता खुलेगा और मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन में रेलवे नेटवर्क की दक्षता बढ़ेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार