नशीली दवाइयों की तस्करी में 5 लोगो गिरफ्तार
सोलन, 27 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी मामले में बुधवार देर रात दो अलग -अलग स्थानों पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है । सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने गुप्त सूचना के आधार पर चंबाघाट में एक ऑटो रिक्शा से 270 गोलियों की खेप बरामद
Tablets


सोलन, 27 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी मामले में बुधवार देर रात दो अलग -अलग स्थानों पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है ।

सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने गुप्त सूचना के आधार पर चंबाघाट में एक ऑटो रिक्शा से 270 गोलियों की खेप बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया, तो वहीं पुलिस थाना की टीम ने दोहरी दिवाल में नाका लगाकर तीन युवकों से आठ सौ नशीली गोलियां बरामद की हैं ।

जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई को गुप्त सूचना मिली कि शमलेच से चंबाघाट की ओर आ रहे एक ऑटो में भारी मात्रा में नशीली दवाइयां तस्करी के लिए लाई जा रही हैं। इस सूचना पर टीम ने चंबाघाट फ्लाईओवर के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध ऑटो को रोका और उसमें सवार दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया। इनकी तलाशी लेने पर 270 टेबलेट्स नशीली दवाइयां बरामद हुईं । जिनके संबंध में आरोपी कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में पाया गया कि बरामद दवाएं ड्रग एन्ड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं।

वहीं दूसरे मामले में बुधवार रात करीब 9:20 बजे दोहरी दीवार के पास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों को पकड़ा जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने इनकी तलाशी ली जिसमें आठ सौ नशीली गोलियां बरामद हुई । इन तीनों के पास दवाओं के संबंध में वैध लाइसेंस या दस्तावेज मौजूद नहीं थे । यह दवाएं भी प्रतिबंधित श्रेणी में पाई गई हैं।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि दोनों ही मामलों में पांचों आरोपियों के विरुद्ध धारा 18, ड्रग एन्ड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद दवाओं को ड्रग निरीक्षक को सौंपा जा रहा है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा