Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। फिल्म की कहानी और कलाकारों के दमदार अभिनय की पहले ही खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में प्रचार-प्रसार के दौरान जब सलमान खान मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन को लेकर अपनी राय भी शेयर की।
बॉक्स ऑफिस पर सलमान की बेबाक रायसलमान खान ने बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा स्थिति पर अपनी बेबाक राय रखते हुए कहा, जब फिल्में ही खराब बनेंगी तो कैसे चलेंगी? जो भी फिल्में बन रही हैं, वो अच्छी नहीं हैं, इसमें मेरी फिल्में भी शामिल हैं। साफ बात है, अगर फिल्म अच्छी होगी तो चलेगी और बुरी होगी तो नहीं चलेगी। इतनी गंदी फिल्में बनेंगी तो फ्लॉप ही होंगी, इसमें कोई शक नहीं है।
फिल्मों की असफलता पर सलमान खान ने फिल्मों की असफलता की जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए कहा, दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाना स्टार की जिम्मेदारी होती है। स्टार वही होता है, जो पोस्टर पर दिखे और थिएटर तक दर्शक जुटाये। अगर फिल्में नहीं चलतीं, तो इसकी जवाबदेही भी उसी पर आती है। इसके साथ ही सलमान ने फिल्मों के लेखन में हो रही गलतियों पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा में क्वालिटी कंटेंट की कमी का बड़ा कारण कमजोर लेखन है। उनके अनुसार जब तक फिल्मों की स्क्रिप्ट पर ध्यान नहीं दिया जाएगा, तब तक अच्छी फिल्मों की कमी बनी रहेगी।
फिल्मों के लेखन पर बोले सलमान सलमान खान ने फिल्मों के लेखन पर कहा, ये मत सोचिए कि दर्शकों को कुछ समझ नहीं आएगा। उन्होंने मौजूदा हालात पर तंज कसते हुए कहा, आजकल लेखक अपने लिए लिख रहे हैं। वे निर्देशकों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, और निर्माता भी एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हैं। हर कोई बस ये दिखाना चाहता है कि फिल्म कैसे बनाई जाती है। फिल्म दर्शकों के लिए बनानी चाहिए। इसे ऐसे लिखिए कि अगर आप खुद पहली पंक्ति में बैठें, तो इसका आनंद लें। दर्शकों को हल्के में मत लीजिए, वे बहुत समझदार हैं।
सलमान ने दी निर्माताओं-निर्देशकों को सलाह सलमान खान ने निर्माताओं और निर्देशकों को महत्वपूर्ण सलाह देते हुए कहा, दर्शक अब बहुत आगे निकल चुके हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म की वजह से उनके पास दुनियाभर की फिल्में और हर तरह का सिनेमा देखने का विकल्प है। फिल्म तभी बनाओ, जब आपके पास एक बेहतरीन स्क्रिप्ट हो। इसे अपने पसंदीदा सितारों की उपलब्धता, उनकी तारीखों, या अपने बजट को ध्यान में रखकर मत बनाइए। उन्होंने फिल्म निर्माताओं से आग्रह किया कि वे सही कारणों और मकसद से फिल्में बनाएं, न कि सिर्फ ट्रेंड या जल्दबाजी में।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे