Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इमरान हाशमी हाल ही में वेब सीरीज 'शोटाइम' में नसीरुद्दीन शाह के साथ नजर आए थे, जहां उनके अभिनय को खूब सराहा गया। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है। आने वाले दिनों में इमरान कई दिलचस्प फिल्मों में दिखाई देंगे, जिनमें 'ग्राउंड जीरो' भी शामिल है। अब आखिरकार 'ग्राउंड जीरो' से इमरान हाशमी की पहली झलक सामने आ गई है।
'ग्राउंड जीरो' के पहले पोस्टर में इमरान हाशमी हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। उनका यह धाकड़ अवतार दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रहा है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में इमरान डिप्टी कमांडेंट की भूमिका निभा रहे हैं। इमरान हाशमी ग्राउंड जीरो में बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रोल में नजर आएंगे, जो देश की सुरक्षा से जुड़ी एक बड़े खतरे की दो साल तक जांच करते हैं। सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और इमोशनल कहानी का धमाकेदार कॉम्बिनेशन लेकर आ रही है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन की कमान तेजस देवस्कर ने संभाली है। फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। 'ग्राउंड जीरो' को 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इमरान हाशमी के साथ इस फिल्म में साई ताम्हणकर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे