एयर एशिया ने विमान के इंजन में आग के दावे को किया खारिज
सेपांग (मलेशिया), 27 मार्च (हि.स.)। मलेशियाई एयरलाइन एयर एशिया ने अपने एक विमान के इंजन में आग लगने संबंधी खबरों को भ्रामक बताते हुए कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयर एशिया ने पुष्टि की है कि उड़ान संख्या एके 128 में इंजन में आग नहीं लगी। विमान ने
5e0c6a105751374d092946cf9bafd6b7_533924741.jpg


सेपांग (मलेशिया), 27 मार्च (हि.स.)। मलेशियाई एयरलाइन एयर एशिया ने अपने एक विमान के इंजन में आग लगने संबंधी खबरों को भ्रामक बताते हुए कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयर एशिया ने पुष्टि की है कि उड़ान संख्या एके 128 में इंजन में आग नहीं लगी। विमान ने उड़ान भरने के लगभग दो घंटे बाद कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केएलआईए) के टर्मिनल 2 पर सुरक्षित वापसी की।

माले मेल की खबर के अनुसार, एयर एशिया ने एक बयान में स्पष्ट किया कि बुधवार को शेन्जेन (चीन) के लिए उड़ान भरने वाले विमान ने एक इंजन में तकनीकी समस्या के कारण सुरक्षित वापसी की। एयरलाइन पूरी जिम्मेदारी से दावा कर रहा है कि इंजन में आग नहीं लगी थी। डक्ट के क्षतिग्रस्त होने से गरम हवा निकलने के कारण विमान को वापस लौटना पड़ा। इस खराबी के दूर होने के बाद विमान के 31 मार्च को सेवा में वापस आने की उम्मीद है।

एयर एशिया ने कहा कि पायलटों ने तकनीकी खराबी का अहसास होते ही यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा का प्राथमिकता देते हुए लैंडिंग का अनुरोध किया। उड़ान किसी बाधा के आधी रात 12.06 बजे केएलआईए टर्मिनल-2 पर उतरी। सभी 171 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को दूसरे विमान से सुबह 3ः46 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस विमान ने आज सुबह 7.51 बजे शेन्जेन बाओआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लैंडिंग की।

डिप्टी ग्रुप सीईओ (एयरलाइन ऑपरेशंस) एयर एशिया एविएशन ग्रुप दातुक के कैप्टन चेस्टर वू ने सहयोग के लिए मलेशिया एयरपोर्ट्स, एयरपोर्ट फायर एंड रेस्क्यू सर्विस टीम और संबंधित सुरक्षा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद