Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 26 मार्च (हि.स.)। महानगर के तारामणि रेलवे स्टेशन के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक वांछित स्नैचर की मौत हो गई है।मुठभेड़ में मारा गया स्नैचर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। यह सुबह सैर करने वालों को अपना शिकार बनाता था।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला 28 वर्षीय जाफर गुलाम हुसैन चेन्नई में करीब 50 चेन स्नैचिंग मामलों में शामिल था। पुलिस के
अनुसार जाफर को 2020 से महाराष्ट्र पुलिस को उसकी तलाश थी। जाफर को उसके साथी सूरज के साथ चेन्नई एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने की कोशिश कर रहा था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के बाद चोरी के गहनों की बरामदगी के दौरान जाफर ने पुलिस इंस्पेक्टर बुहारी पर हमला किया और भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने सुबह चेन्नई के तारामणि रेलवे स्टेशन के पास उसे राेकने के गोलियां चलाईं। इसमें जाफर की माैत हाे गई। जाफर करीब 50 चेन स्नैचिंग मामलों में शामिल था और 2020 से महाराष्ट्र पुलिस भी उसे तलाश रही थी। वह विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में शामिल था। पुलिस ने बताया कि जाफर और सूरज ने ईस्ट कोस्ट रोड (ईसीआर), अड्यार और बेसेंट नगर में सुबह की सैर करने वाले आठ लाेगाें काे शिकार बना चुका था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी