रीवाः तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराकर खाई में गिरी, दो लोगों की मौत और तीन घायल
रीवा, 26 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में अमिलकी पुल के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए है
रीवा जिले में पुलिस से नीचे खाई में गिरी कार की तस्वीर


रीवा, 26 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में अमिलकी पुल के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार पांच युवक गोविंदगढ़ की ओर जा रहे थे, लेकिन तेज रफ्तार के कारण कार पुलिया से टकराकर नीचे खाई गिर गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान कृष खटिक और राजीव रजक के रूप में हुई है, जबकि घायलों में ऋषभ चिकवा, राज खटिक और एक अन्य युवक शामिल हैं। तीनों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर