Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। डाक विभाग ने प्रख्यात संत, समाज सुधारक और भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त माता कर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी 1009वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है। माता कर्मा को भगवान कृष्ण के प्रति उनकी अटूट भक्ति और सामाजिक सुधार के प्रति उनकी आजीवन प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में बताया कि डाक विभाग ने मंगलवार को रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।
इस अवसर पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘एक्स’ पोस्ट पर कहा कि सामाजिक समरसता एवं महिला सशक्तीकरण की प्रतिमूर्ति, भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त, माता कर्मा देवी जी की 1009वीं जयंती पर डाक विभाग ने स्मारक डाक टिकट जारी कर उनके महान योगदान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
सिंधिया ने कहा कि मां कर्मा देवी जी ने समाज में भक्ति, सेवा और सद्भाव का जो संदेश दिया, वह युगों-युगों तक प्रेरणा देता रहेगा।
मंत्रालय के मताबिक भारतीय डाक विभाग के डाक टिकट विमोचन समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री तोखन साहू और विधानसभा के कई सदस्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ सरकार और अखिल भारतीय तैलिक महासभा के प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर