पुलिस ने हंदवाड़ा में नए आपराधिक कानूनों पर परीक्षा आयोजित की
हंदवाड़ा , 26 मार्च (हि.स.)। नए आपराधिक कानूनों के हाल ही में लागू होने के अनुरूप हंदवाड़ा में पुलिस ने अपने कर्मियों की समझ और तैयारियों का आकलन करने के लिए सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में एक व्यापक परीक्षा आयोजित की। पुलिस जिले के भीतर कई पुलिस स्टेशनो
पुलिस ने हंदवाड़ा में नए आपराधिक कानूनों पर परीक्षा आयोजित की


हंदवाड़ा , 26 मार्च (हि.स.)। नए आपराधिक कानूनों के हाल ही में लागू होने के अनुरूप हंदवाड़ा में पुलिस ने अपने कर्मियों की समझ और तैयारियों का आकलन करने के लिए सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में एक व्यापक परीक्षा आयोजित की।

पुलिस जिले के भीतर कई पुलिस स्टेशनों और इकाइयों में आयोजित परीक्षा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि अधिकारी अद्यतन कानूनी ढांचे से अच्छी तरह वाकिफ हों जिससे वे कानून को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें और नवीनतम प्रावधानों के अनुसार न्याय को बनाए रख सकें।

एसएसपी हंदवाड़ा मुश्ताक अहमद चौधरी-जेकेपीएस ने विधायी परिवर्तनों के अनुकूल होने के लिए निरंतर प्रशिक्षण और मूल्यांकन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा हमारे बल की पेशेवर क्षमता को बढ़ाने और नई आपराधिक न्याय प्रणाली में निर्बाध संक्रमण सुनिश्चित करने के लिए एक सक्रिय कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता