Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के सातवें दिन पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ, जहां कई पूर्व पदक विजेताओं ने शानदार प्रदर्शन किया। तीन दिनों की इस स्पर्धा में चार नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने, जिसमें जसप्रीत कौर (45 किग्रा), मनीष कुमार (54 किग्रा), सीमा रानी (61 किग्रा) और झांडू कुमार (72 किग्रा) ने इतिहास रच दिया।
अब तक के मुकाबलों में 170 स्वर्ण पदक विजेताओं का फैसला हो चुका है। पदक तालिका में हरियाणा 31 स्वर्ण के साथ शीर्ष पर है, जबकि तमिलनाडु (26) और उत्तर प्रदेश (22) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
पावरलिफ्टिंग में परदीप और शाइस्ता की स्वर्णिम जीत
हरियाणा के परदीप जून ने 107+ किग्रा वर्ग में 194 किग्रा भार उठाकर लगातार दूसरी बार खेलो इंडिया पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। परदीप, जो पहले खेती में काम करते थे, एक दुर्घटना के कारण अपने पैर की नसों को नुकसान पहुंचा बैठे, जिससे अंततः उनका पैर काटना पड़ा। छह महीने तक अवसाद में रहने के बाद, उनके मित्र जयदीप ने उन्हें पावरलिफ्टिंग से परिचित कराया। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों और खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 में भी स्वर्ण पदक जीता था।
दिल्ली की शाइस्ता ने भी अपनी पिछली बार की रजत पदक जीत को इस बार स्वर्ण में बदला। 79 किग्रा वर्ग में उन्होंने 81 किग्रा भार उठाकर शानदार जीत दर्ज की। बचपन में एक गलत इंजेक्शन से उनके घुटने को स्थायी क्षति पहुंची थी। शाइस्ता ने बताया, पहले मैं सिर्फ मांसपेशियां बनाना चाहती थी, लेकिन पावरलिफ्टिंग मेरा जुनून बन गई। अब मेरा लक्ष्य पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना है।
टेबल टेनिस में एकता भ्यान का स्वर्णिम प्रदर्शन
इंदिरा गांधी स्टेडियम में पैरा टेबल टेनिस स्पर्धा के रोमांचक मुकाबलों के बीच हरियाणा की एकता भ्यान ने क्लास 1 और 2 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल में उन्होंने तमिलनाडु की दीपिका रंज रामनाथन को 3-2 से हराया।
एकता, जो 2020 टोक्यो पैरालंपिक्स में क्लब थ्रो में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और एशियन पैरा गेम्स में कांस्य पदक विजेता रही हैं, ने क्लब थ्रो के पेरिस 2024 से बाहर होने के बाद टेबल टेनिस में कदम रखा।
अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा, यह मेरा पहला खेलो इंडिया पैरा गेम्स था और मैं आयोजकों की सराहना करती हूं। उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा से हमें अपनी मेहनत का सर्वश्रेष्ठ परिणाम मिलता है।
हरियाणा के खिलाड़ियों के प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है, जहां कई युवा खिलाड़ी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करने की ओर अग्रसर हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय