Sunday, 30 March, 2025
गुज्जर और बक्करवालों के लिए अंतर-ग्राम वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित
रियासी, 26 मार्च (हि.स.)। सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने और खेल भावना को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयास में भारतीय सेना ने बुधवार को जिला रियासी के बलमतकोट के सुदूर स्थान पर गुज्जर और बक्करवाल समुदाय के लिए अंतर-ग्राम वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया।
बालीवाल मैच में भाग लेते युवा्


रियासी, 26 मार्च (हि.स.)। सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने और खेल भावना को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयास में भारतीय सेना ने बुधवार को जिला रियासी के बलमतकोट के सुदूर स्थान पर गुज्जर और बक्करवाल समुदाय के लिए अंतर-ग्राम वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में कई गांवों से उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई जिसमें युवा एथलीटों ने अपनी प्रतिभा, टीमवर्क और खेल भावना का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करना, सामुदायिक बंधनों को मजबूत करना और स्थानीय युवाओं को खेलों में अपनी क्षमता दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना था।

भाग लेने वाली टीमों का उत्साहवर्धन करने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हुए जिससे यह कार्यक्रम शानदार सफल रहा। भारतीय सेना ने समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत भी की जिससे सुदूर क्षेत्रों के कल्याण और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बल मिला। विजेता टीम को क्षेत्र में खेल गतिविधियों को और बढ़ावा देने के लिए पदक और खेल उपकरण प्रदान किए गए।

इस कार्यक्रम का समापन एकता के संदेश और भारतीय सेना द्वारा गुज्जर और बक्करवाल समुदाय के युवाओं के लिए इस तरह की पहल का समर्थन जारी रखने के आश्वासन के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह