आईपीएल 2025: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पंजाब की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने दमदार पारी खेलते हुए 97 रन* बनाए
आईपीएल 2025: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरायाविकेट लेने के बाद खुशी मनाते पंजाब किंग्स के गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल


अहमदाबाद, 25 मार्च (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पंजाब की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने दमदार पारी खेलते हुए 97 रन* बनाए और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या के बीच पहले विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, प्रभसिमरन (5 रन) को कगिसो रबाडा ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्या ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 51 रन जोड़े। प्रियांश आर्या, जो अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक के करीब थे, 23 गेंदों में 47 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर कैच आउट हुए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त फॉर्म दिखाते हुए 42 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे। इसके अलावा शशांक सिंह (44), मार्कस स्टोइनिस (20) और अजमतुल्लाह उमरजई (16) ने भी उपयोगी योगदान दिया। पंजाब ने 20 ओवर में 243/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

गुजरात के लिए साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि राशिद खान और कगिसो रबाडा को 1-1 विकेट मिला।

वहीं, 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन वे लक्ष्य से 11 रन दूर रह गए। कप्तान शुभमन गिल (33 रन, 14 गेंद) ने तेज शुरुआत की लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें पावरप्ले के आखिरी ओवर में आउट कर बड़ा झटका दिया। इसके बाद साई सुदर्शन (74 रन, 41 गेंद) और जोस बटलर (54 रन, 33 गेंद) ने मजबूत साझेदारी की और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया।

अर्शदीप सिंह ने साई सुदर्शन को आउट कर गुजरात को दूसरा झटका दिया, जबकि मार्को यानसेन ने जोस बटलर को पवेलियन भेज दिया। अंतिम ओवरों में शेरफेन रदरफोर्ड (39) और राहुल तेवतिया (28) ने तेजी से रन बनाए, लेकिन टीम 232/6 तक ही पहुंच सकी।

पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और मार्को यानसेन को एक-एक सफलता मिली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय