फतेहाबाद : मां के इलाज के नाम पर दोस्त से ली बैंक किट,आरोपी गिरफ्तार
फतेहाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। मां के इलाज के नाम पर अपने दोस्त से उसके बैंक अकाउंट की किट लेकर अशोक नगर के एक युवक द्वारा फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीडि़त युवक की शिकायत पर साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर बुधवार को आरोपी को
साइबर थाना फतेहाबाद


फतेहाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। मां के इलाज के नाम पर अपने दोस्त से उसके बैंक अकाउंट की किट लेकर अशोक नगर के एक युवक द्वारा फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीडि़त युवक की शिकायत पर साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान प्रेमजीत सिंह उर्फ प्रेम पुत्र रणधीर सिंह निवासी शास्त्री नगर फतेहाबाद हाल नजदीक अरोड़वंश धर्मशाला फतेहाबाद के रूप में हुई है

इस बारे पुलिस को दी शिकायत में योग नगर फतेहाबाद निवासी सौरभ ने कहा है कि उसका हांसपुर रोड पर पर्ल नाम से होटल है और उसका इंडसइंड बैंक में खाता है। उसने होटल में दीवारों पर पेन्टिंग करवानी थी, जिसके लिए उसने प्रेमजीत सिंह उर्फ प्रेम निवासी शास्त्री नगर फतेहाबाद से सम्पर्क किया। प्रेम दीवारों पर पेन्टिंग का काम करता था। प्रेम ने उसके होटल में पेन्टिंग कर दी। इसके बाद से उसकी पे्रम से दोस्ती हो गई और वह अक्सर होटल में आने-जाने लगा। सौरभ ने कहा कि इसके बाद फरवरी 2024 में प्रेम ने उससे कहा कि उसकी माता को कैंसर की बीमारी है और इलाज के लिए उसे पैसों की जरूरत है लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद प्रेमजीत ने कहा कि उसका एक दोस्त उसे पैसे दे देगा लेकिन उसकी सारी आईडी गुम हो गई है और उसका बैंक खाता भी नहीं है। अगर वह उसे अपना बैंक खाता दे दे तो वह उसमें पैसे डलवाकर अपनी मां का इलाज करवा लेगा। दोस्ती के चलते उसने प्रेमजीत को अपना बैंक अकाउंट दे दिया। इसके बाद प्रेम उससे उसके बैंक खाते की चैकबुक, एटीएम व खाते में रजिस्टर्ड सिम ले गया ताकि वह पैसे निकलवा सके। सौरभ ने कहा कि कुछ महीनों बाद जब उसने प्रेमजीत ने अपने बैंक खाते की किट मांगी तो वह टालमटोल करता रहा। इसके बाद उसे थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद से बैंक खाते बारे नोटिस मिला। इसके बाद उसे पता चला कि प्रेमजीत ने उसके बैंक खाते से अपनी माता की बीमारी के बहाने बैंक खाते में फ्राड किया है। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा