बुरहानपुरः रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक की मौत
बुरहानपुर, 26 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में निंबोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसाड़ के पास बुधवार सुबह ताप्ती नदी के घाट से रेत लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पह
बुरहानपुरः रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक की मौत


बुरहानपुर, 26 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में निंबोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसाड़ के पास बुधवार सुबह ताप्ती नदी के घाट से रेत लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, बुरहानपुर के आजाद नगर का रहने वाला चालक रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बसाड़ रोड से होता हुआ बुरहानपुर की तरफ जा रहा था। बुधवार सुबह करीब 10 बजे बसाड़ गांव के पास नेपा बसाड़ फाटे से पहले ट्रैक्टर के अगले पहिए का एक्सल टूट गया। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू हो गए। चालक ने ट्रैक्टर से कूदने का प्रयास किया, लेकिन वह ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बुरहानपुर जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक आजाद नगर का रहने वाला था। अभी उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर