आठ लाख के गांजा के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी से कर रहे थे तस्करी
मीरजापुर, 26 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो अन्तरराज्यीय शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान
गिरफ्तार तस्कर, बरामद गांजा के साथ अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ।


मीरजापुर, 26 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो अन्तरराज्यीय शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। बताया कि 25 मार्च को लालगंज पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध गांजा लेकर स्कूटी से आ रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने ग्राम बस्तरा पाण्डेय के पास घेराबंदी कर गायत्री प्रसाद उर्फ जय बिन्द निवासी-कलना, थाना विन्ध्याचल एवं उमेश कुमार बिन्द निवासी धरमपुर, थाना मेजा, प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से 22 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने हाल ही में नई स्कूटी खरीदी थी, जिससे वे उड़ीसा के सराय टोली से गांजा लेकर आ रहे थे।

गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त दोनों स्कूटी को सीज कर दिया गया है। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह, उप-निरीक्षक हरिकेश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा