व्यापारियों से लाखों रुपये की ठगी करने वाला ठग चढा पुलिस के हत्थे
जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। बिंदायका थाना पुलिस ने व्यापारियों से ठगी करने के मामले में एक शातिर ठग को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपित हर 5-6 महीने अपने छिपने का ठिकाना बदल लेता था। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
व्यापारियों से लाखों रुपये की ठगी करने वाला ठग चढा पुलिस के हत्थे


जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। बिंदायका थाना पुलिस ने व्यापारियों से ठगी करने के मामले में एक शातिर ठग को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपित हर 5-6 महीने अपने छिपने का ठिकाना बदल लेता था। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने व्यापारियों से ठगी करने के मामले में आरोपित संदीप कांसल उर्फ संदीप अग्रवाल उर्फ सन्नी अग्रवाल (36) निवासी नांगलोई दिल्ली हाल कानपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपित दिल्ली, गुरूग्राम, हरियाणा बिहार, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश में हर 4-5 महीने में ठिकाने बदलता रहता था। गिरफ्तार संदीप कांसल ने अपने नाम से और रिश्तेदारों के नाम से अलग-अलग फर्म बना रखी है। जिसमें व्यापारियों को जाल में फंसाकर उनके जीएसटी के बिल बनाता और सरकारी टेंडरों में माल लगाने के नाम पर व्यापारियों से माल खरीदकर अन्य जगह बेचान कर रुपए प्राप्त कर लेता है। जिसका पेमेंट व्यापारियों को नहीं करता था। वारदात के बाद अपना स्थान बदल देता और अपनी फर्म को भी बंद कर नई फर्म बना लेता था। अपने मोबाइल नंबर बदल कर दूसरी जगह जाकर निवास करने लग जाता था।

गौरतलब है कि सितंबर-2023 में रिको एरिया बिंदायका निवासी दिनेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी फर्म अरिहंत का एचडीपीई प्लास्टिक स्प्रिंकलर सिस्टम का निर्माण व विक्रय का व्यवसाय है। आरोपित संदीप कसंल ने बातों के जाल में फंसाकर सरकारी टेंडरों में माल लगाने के लिए 31 लाख 6 हजार रुपये के पाइप खरीद थे। जिसके बाद जयपुर व दिल्ली का ऑफिस बंद कर भाग गया। इस पर पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपित संदीप को जिला कानपुर (उत्तर प्रदेश) होना सामने आया है। इस पर एक टीम को कानपुर भेजा और आरोपित को डिटेन कर जयपुर लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश