प्रयागराज मंडल की चालू वित्तीय वर्ष में वाणिज्यक उपलब्धियां लक्ष्य से आगे
प्रयागराज, 25 मार्च (हि.स.)। प्रयागराज मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष में यात्री सेवाओं एवं माल लदान में शानदार प्रदर्शन किया है। मण्डल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। जनसम्पर्क अधिकार
उपलब्धि


प्रयागराज, 25 मार्च (हि.स.)। प्रयागराज मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष में यात्री सेवाओं एवं माल लदान में शानदार प्रदर्शन किया है। मण्डल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह के अनुसार प्रयागराज मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में तक 2552.87 करोड़ रुपये आय अर्जन की है। जो निर्धारित लक्ष्य 2447.43 करोड़ रुपये से 4.31 प्रतिशत अधिक है एवं गत वित्तीय वर्ष के आय अर्जन 2305.64 करोड़ रुपये से 10.72 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया कि, प्रयागराज मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष में 7.01 करोड़ यात्रियों का परिवहन किया यह उपलब्धि निर्धारित लक्ष्य 6.04 करोड़ यात्रियों से 16.03 प्रतिशत अधिक है एवं गत वित्तीय वर्ष के यात्री परिवहन 5.80 करोड़ यात्रियों से 20.97 प्रतिशत अधिक है।

पीआरओ ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्य कोचिंग आय से 122.27 करोड़ रुपये, मालभाड़ा आय से 773.74 करोड़ रुपये, विविध आय से 31.70 करोड़ रुपये अर्जित किए गए। विविध आय में गत वित्तीय वर्ष से 68.16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। प्रयागराज मंडल में चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में पार्किंग आय से 3.12 करोड़ रुपये, कैटरिंग आय से 13.77 करोड़ रुपये अर्जित किए। पार्किंग आय में लक्ष्य से 240 प्रतिशत अधिक, कैटरिंग आय लक्ष्य से 170 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र