राजगढ़ः भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण- प्रतिष्ठा समारोह 30 मार्च से शुरु
राजगढ़, 25 मार्च (हि.स.)। ब्यावरा नगर में ढ़कोरा रोड़ स्थित संकटमोचन वीर हनुमान मंदिर परिसर में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 30 मार्च रविवार से शुरु होगा, मंदिर में भगवान श्रीराम दरबार, श्री लक्ष्मीनारायण और श्री राधाकृष्ण की प्रति
प्राण- प्रतिष्ठा समारोह 30 मार्च से शुरु


राजगढ़, 25 मार्च (हि.स.)। ब्यावरा नगर में ढ़कोरा रोड़ स्थित संकटमोचन वीर हनुमान मंदिर परिसर में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 30 मार्च रविवार से शुरु होगा, मंदिर में भगवान श्रीराम दरबार, श्री लक्ष्मीनारायण और श्री राधाकृष्ण की प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी।

मुख्य यजमान विक्रमसिंह चौहान ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का प्रारंभ 30 मार्च रविवार को हिमाद्री कलश शोभा यात्रा मंडप प्रवेश, देवस्थापना, पूजन, मूर्ति संस्कार, श्रीमद् भागवतकथा एवं रामकथा के साथ होगा। भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी, जिसका वाचन पं. प्रेमनारायण शर्मा भ्याना के द्वारा किया जाएगा वहीं श्रीराम कथा रात्रि 8 से 11 बजे तक होगी, जिसका वाचन पं. कपिल शर्मा मानस मधुकर नीलगिरी आश्रम हबीपुरा करेंगे। समारोह में वैदिक पद्वति से यज्ञ पं.वेणीप्रसाद वशिष्ठ अधिष्ठाता गुरुकुल आवन द्वारा कराया जाएगा। समारोह में 5 अप्रैल शनिवार को प्रातः 9 बजे नगर में भव्य चलसमारोह निकाला जाएगा, जिसमें भगवान की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण भी होगा। वहीं 7 अप्रैल रविवार को महाआरती के साथ विशाल भंडारा का आयोजन होगा। भगवान की प्रतिमाओं के लिए सभी श्रद्वालुओं से अंशदान के तौर 10-10 रुपये प्रति परिवार का सहयोग लिया जा रहा है ताकि जनमानस को लगे कि प्रतिमाओं में उनका अंश भी लगा है। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में देव पूजन, अग्नि स्थापना, श्री विग्रह संस्कार अधिवास, हवन महाभिषेक, शैयाधिवास, श्री विग्रह न्यास, प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहूति, कथा विश्राम एवं महाआरती का आयोजन होगा। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलवर यादव, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, पार्षद रामबाबू प्रजापति मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक