पश्चिम रेलवे की छह जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित
WR EXTENDS TRIPS OF SIX PAIRS OF SPECIAL TRAINS
पश्चिम रेलवे की छह जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित


मुंबई, 25 मार्च, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से ग्रीष्मकाल के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर 6 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित किये गये हैं।

पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्‍या 09055 बांद्रा टर्मिनस-उधना (सप्ताह में 5 दिन) स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09056 उधना- बांद्रा टर्मिनस (सप्ताह में 5 दिन) स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09415 बांद्रा टर्मिनस- गांधीधाम सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल को 26 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09416 गांधीधाम- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल को 26 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल को 27 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09208 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल को 26 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है।

इसी प्रकार ट्रेन संख्‍या 09211 गांधीग्राम- बोटाद अनारक्षित स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09212 बोटाद- गांधीग्राम अनारक्षित स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09215 गांधीग्राम - भावनगर टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09216 भावनगर टर्मिनस- गांधीग्राम अनारक्षित स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09529 धोला- भावनगर टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09530 भावनगर टर्मिनस-धोला अनारक्षित स्‍पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्तारित किया गया है।

ट्रेन संख्या 09055, 09056, 09415, 09416, 09207 एवं 09208 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर 27 मार्च, 2025 से शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार