बालीवाल में चैथा कब्बड्डी कप दो से, विजेता टीमों को 71 हजार के ईनाम
ऊना, 25 मार्च (हि.स.)। हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव बालीवाल में दो दिवसीय चैथे कब्बड्डी कप का आयोजन दो अप्रैल से किया जा रहा है। जिसमें विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को एक लाख 30 हजार के नगद ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी आयोजनकर्ता चनण सि
कब्बड्डी कप।


ऊना, 25 मार्च (हि.स.)। हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव बालीवाल में दो दिवसीय चैथे कब्बड्डी कप का आयोजन दो अप्रैल से किया जा रहा है। जिसमें विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को एक लाख 30 हजार के नगद ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी आयोजनकर्ता चनण सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि नेशनल स्टाईल कब्बड्डी के मुकाबले तीन वर्गो में करवाए जाएंगें। जिनमें ओपन, 65 किलो और 55 किलो ग्राम भार वर्ग शामिल है। ओपन की विजेता टीम को 51 हजार और उपविजेता टीम को 41 हजार का ईनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा। 65 किलो भार वर्ग में विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता टीम को 11 हजार का ईनाम रखा गया है। वहीं 55 किलो भार वर्ग में विनर टीम को 7100 और रनरअप टीम को 5100 का ईनाम दिया जाएगा। जबकि प्रतियोगिता के बेस्ट रेडर और बेस्ट डिफेंडर को भी सम्मानित किया जाएगा।

चनण सिंह ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने और खेल के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए मूलराज घंटी यूथ क्लब, एनआरआई, फौजी वीरों और समस्त ग्रामीणों के सहयोग से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि तीन अप्रेल को सुबह 10 बजे दस्तार मुकाबला करवाया जाएगा, जिसमें पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 3100, 2100 और 1100 रूपए का ईनाम दिया जाएगा। जबकि इससे पहले एक अप्रैल को श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल