बांसवाड़ा: बालिका जाह्नवी की हत्या का खुलासा, दो नाबालिग आरोपी हिरासत में
बांसवाड़ा, 25 मार्च (हि.स.)। बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थाना क्षेत्र के पालोदा गांव में दो दिन पहले हुई बालिका जाह्नवी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस जघन्य अपराध में शामिल दो नाबालिगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस के
घटना के खुलासे की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला


बांसवाड़ा, 25 मार्च (हि.स.)। बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थाना क्षेत्र के पालोदा गांव में दो दिन पहले हुई बालिका जाह्नवी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस जघन्य अपराध में शामिल दो नाबालिगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार, दोनों नाबालिग चोरी की नीयत से लालजी के घर में घुसे थे। इस दौरान जाह्नवी ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया, जिससे घबराकर उन्होंने घास काटने वाले हंसिए से उसका गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

घटना का पता तब चला जब लालजी का परिवार घर लौटा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस निर्मम हत्या के बाद जिले में आक्रोश फैल गया। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई स्थानों पर प्रदर्शन हुए और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।

पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान और मुखबिरों की सूचना के आधार पर संदिग्धों की निगरानी शुरू की गई। जांच में पता चला कि हत्या के बाद दोनों नाबालिग न केवल घटनास्थल पर मौजूद भीड़ में शामिल हुए, बल्कि अंतिम संस्कार में भी हिस्सा लिया ताकि पुलिस को गुमराह कर सकें।

मुखबिरों से पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष